भभुआ, मई 8 -- अंचल के 65437 रैयत में से अभी तक 33779 ही जमा किए हैं कागजात प्रखंड के 177 मौजा में से 171 में भूमि सर्वे का किया जा रहा है काम (पेज चार की फ्लायर खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। जमीन के सर्वे के लिए चैनपुर प्रखंड के आधे रैयत भी अपनी भूमि का दस्तावेज जमा नहीं कर पाए। जबकि इस कार्य के लिए अफसरों व कर्मियों ने अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया। गांवों में चौपाल लगाई। इससे होनेवाले फायदे बताए। लेकिन, अभी भी दस्तावेज जमा करने में प्रखंड के रैयत काफी पीछे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर अंचल के 65437 किसानों को जमाबंदी रैयत के रूप में चिह्नित किया गया है। लेकिन, अभी तक 33779 रैयत की अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेज सर्वे ऑफिस में जमा कर सके हैं। बताया गया है कि चैनपुर अंचल में कुल 177 मौजा विभिन्न नाम से दस्तावेज में अंकित है। इनमे...