गुमला, जून 12 -- चैनपुर। उत्पाद विभाग ने गुरुवार को चैनपुर बाजार टांड़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित टोप्पो और मेरी टोप्पो के रूप में हुई है। विभाग की टीम ने उनके घर से करीब पांच लीटर देशी शराब भी जब्त की। यह कार्रवाई साप्ताहिक बाजार के दिन की गई। चैनपुर में हजारों की संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस दिन अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं और अन्य घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उत्पाद विभाग ने बताया कि यह छापेमारी क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए की गई। इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है और कई ने अपने कारोबार को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...