गुमला, सितम्बर 13 -- चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोठी और गारीदानी पीएफ में अवैध बॉक्साइट खनन पर शुक्रवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएफओ अहमद बेलाल अनवर के निर्देश पर प्रभारी वनपाल डुमरी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बॉक्साइट लदे हाईवा को जब्त कर लिया। जप्त हाईवा को चैनपुर कैम्पस लाकर सुरक्षित रखा गया है। कार्रवाई में डुमरी थाना प्रभारी, गुमला फारेस्ट टीम,रायडीह फारेस्ट टीम, चैनपुर फारेस्ट टीम, रेंज ऑफिस स्टाफ और क्यूआरटी की संयुक्त टीम ने भाग लिया।वन विभाग ने साफ किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा...