गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूषण तिर्की ने अपने क्षेत्र के चैनपुर में अनुमंडल स्तरीय अत्याधुनिक स्टेडियम निर्माण की मांग जोरदार तरीके से उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम रखने के लिए बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं की आवश्यकता है।विधायक ने सदन को बताया कि चैनपुर की खेल विरासत समृद्ध रही है। हॉकी में सोनल मिंज,फुटबॉल में सुधा अंकिता तिर्की और पैरा थ्रो बॉल में असुंता टोप्पो जैसी प्रतिभाओं ने जिले और राज्य का मान बढ़ाया है। बारवे हाई स्कूल की टीम सुब्रतो कप के फाइनल तक पहुंच चुकी है,जो इस क्षेत्र में प्रतिभा की प्रचुरता दर्शाता है।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण स्थल और विशेषज्ञ मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी क्षम...