गुमला, सितम्बर 27 -- चैनपुर प्रतिनिनिधि। चैनपुर प्रखंड के बरवे उच्च विद्यालय में आयोजित अखिल बारवे माध्यमिक स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार को भव्य समापन हुआ। तीन दिनी टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 सितंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया था। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से बालक वर्ग की 12 टीम और बालिका वर्ग की 11 टीम ने भाग लिया। बालक वर्ग के फाइनल में बरवे उच्च विद्यालय ने नावाडीह को 4-0 से हराकर खिताब जीता। वहीं बालिका वर्ग में संत पीयुष हाई स्कूल रामपुर ने संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला को 1-0 से मात देकर विजेता बनी। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य से हुई,जबकि छात्र बैंड बाजा के साथ अतिथियों का स्वागत कर मंच तक लाए। मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य सुशील दीपक मिंज ने सभी खिलाड़ियों को संबो...