गुमला, सितम्बर 13 -- चैनपुर। ब्लॉक परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग की ओर से साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने विद्यार्थियों को साइकिल सौंपी। इस दौरान 140 विद्यार्थियों को साइकिल दी गई। जिसमें 79 छात्र और 61 छात्राएं शामिल थीं। यह कार्यक्रम 2024-25 योजना के तहत आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और दूर दराज से आने वाले बच्चों को विद्यालय तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करना है। साइकिल मिलने से छात्रों में उत्साह देखा गया। विद्यार्थियों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे आने-जाने में सुविधा होगी और पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। मौके पर जिला परिषद सदस्य के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...