गुमला, मई 11 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर बीडीओ यादव बैठा ने शनिवार को जनावल पंचायत के सुदूरवर्ती गांवोंडोका पाठ, बेसना पाठ, गढ़ा पाठ और ककरंगा पाठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिव विश्वकर्मा मिंज, महताब आलम व आवास कॉर्डिनेटर कमलेश बारला के साथ मिलकर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना तथा जनमन आवास योजना की जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि जनमन योजना के अंतर्गत 509 स्वीकृत लाभुकों में से 425 को प्रथम किस्त और 18 को द्वितीय किस्त जारी कर दी गई है। वहीं, जारी पंचायत में 75 लाभुकों को स्वीकृति मिली है, जिनमें 72 को प्रथम और 12 को द्वितीय किस्त दी गई है।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लाभुकों के खातों में राशि पहुंच चुकी ह...