गुमला, दिसम्बर 12 -- चैनपुर। बीडीओ यादव बैठा ने शुक्रवार को मालम पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कूप, तालाब, टीसीबी,आम बागवानी और अबुआ आवास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की गुणवत्ता की गहन जांच की। निरीक्षण तिलवारी पाठ, रातुजामटोली, डहुडढ़गांव और जयपुर में भी जारी रहा। कई स्थानों पर योजना बोर्ड टूटे मिले। जिस पर बीडीओ ने रोजगार सेवक मंझार सिद्दीकी को फटकार लगाते हुए तुरंत दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लाभुकों को कुएं पर बंधा लगाने और बागवानी कार्यों में तेजी लाने, झाड़ियां हटाने, घेराबंदी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही किसानों को बागवानी क्षेत्रों में अंतर-फसल खेती के लिए प्रेरित किया। बीडीओ बैठा ने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार...