गुमला, दिसम्बर 19 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर बीडीओ यादव बैठा ने शुक्रवार को बामदा और मालम पंचायत में सरकारी योजनाओं और संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई। सबसे चिंताजनक स्थिति डहुडगांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में देखने को मिली। जो कार्यदिवस होने के बावजूद बंद पाया गया। अस्पताल पर ताला लटका देख बीडीओ ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखना गंभीर अपराध है। ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी संस्थानों का उद्देश्य आम जनता की सेवा करना है और इस तरह की अनुशास...