सीवान, सितम्बर 29 -- सिसवन। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को चैनपुर बजार में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ पंकज कुमार व ओपी प्रभारी विजय रंजन ने किया। फ्लैग मार्च ओपी से शुरू होकर सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर अंबेडकर चौक होते हुए मुबारकपुर गांव तक आया। वहां से बाजार होते हुए ओपी पर जाकर समाप्त हुआ। सीओ ने कहा कि नवरात्रि में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए प्रशासन सजग है। मांगने पर संजय राम अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा और उसके बेटे सुमित की पिटाई कर घायल कर दिया। इसी दौरान हमलावरों ने उसके पुत्र सुमित के गले से दस ग्राम सोने की चेन भी छीन लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...