गुमला, जुलाई 18 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर बस स्टैंड स्थित गुनगुन मोबाइल दुकान में बुधवार की देर रात एक नाबालिग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार अमरेंद्र केसरी बताया कि नाबालिग ने दुकान का चदरा उखाड़ कर दो मोबाइल और एक स्मार्ट वॉच चुरा ली। उसी रात बस स्टैंड स्थित जायसवाल कॉम्प्लेक्स की गली में खड़ी एक साइकिल भी चोरी हो गई। कॉम्प्लेक्स के दिव्या लेडीज कॉर्नर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नाबालिग की हरकतें कैद हो गईं। फुटेज में दिखा कि वह सुबह 3.19 बजे गली में घुसा और कुछ देर बाद साइकिल लेकर निकल गया। गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसे एक मोबाइल दुकान से पकड़कर दुकानदार के पास लाया। पूछताछ में नाबालिग ने चोरी की बात स्वीकार की। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से चोरी गए मोबाइल और स्मार्ट वॉच बरामद कर लिए।

हिंदी हिन्...