पलामू, मई 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के बड़े प्रखंडों में एक चैनपुर के विभिन्न 25 पंचायत में पेयजल संकट गहरा गया है। जिले में कोयल नदी के बाएं तट पर स्थित दो प्रखंडों में एक चैनपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या अत्यंत गंभीर हो गई है। चैनपुर प्रखंड में पेयजल के लिए कुल 2881 जलस्रोत विकसित किए गए हैं परंतु इसमें 212 डेड पड़े हुए हैं। प्रखंड में चापाकलों की कुल संख्या 2849 हैं। इसमें 2600 चालू हालत में हैं। हालांकि तेजी से नीचे जा रहे जलस्रोत के कारण जलसंकट गंभीर होता जा रहा है। चैनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र के अधिकांश नदी, नाला, तालाब, कुआ एवं चापाकल सूख गये हैं। सरकारी स्तर पर लगाए गए अधिकांश जलमीनार फेल हैं। सुबह होते ही गांव के लोग नदी नाला में बनाए गए चुआडी एवं कुआं, चापाकल पर पानी लेने जा...