पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड की प्रमुख गायत्री देवी अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में हार गई। अविश्वास प्रस्ताव 33 मतों से पास हो गया है। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मेदिनीनगर सदर की अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही शुरू की गई। इसमें सभी पंचायत समिति सदस्यों ने गुप्त मतदान कराया गया। गुप्त मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 33 मत प्राप्त हुए जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में एक भी मत नहीं मिला। प्रमुख के प्रतिशत अविश्वास प्रस्ताव में कुल 31 पंसस, 5 मुखिया एवं सांसद विधायक प्रतिनिधि को भाग लेना था जिसमें प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी सहित दो पंचायत समिति सदस्य और सांसद विधायक प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। मतगणना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव पास हो...