गुमला, जून 11 -- चैनपुर। चैनपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीडीओ यादव और सीओ दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में पूरे प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने नशे का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इस शपथ में कर्मियों ने कहा कि वे किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करेंगे और न ही अपने परिचितों को नशा करने के लिए कहेंगे। वे नशे के कारोबार का विरोध करेंगे और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी लालमोहन साहू, प्रधान नजीर राजकुमार साहनी, हुलेस प्रसाद, मुरारी प्रसाद, दया सगार खलखो, पंचायत सेवक संतोष यादव, महताब आलम,लक्ष्मण खड़िया,लक्ष्मण कुमार राम,अमित मौर्य,चितरंजन उरांव सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...