गुमला, दिसम्बर 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । गरीबी और मजबूरी का फायदा उठाकर अपनों द्वारा ही प्रियंका एक्का नामक किशोरी को बेचने के मामले में पुलिस ने कांड संख्या 49/25 दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम नवाटोली की प्रियंका एक्का को अच्छी नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी के दलदल में धकेल दिया गया। तिगावाल निवासी पुपेन एक्का पर प्रियंका को बहला-फुसलाकर बेचने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और पूछताछ तेज कर दी है। प्रियंका के पिता और भाई दोनों लकवाग्रस्त हैं,जबकि घर की जिम्मेदारी बूढ़ी मां सलोमी एक्का पर है। पीड़ित परिवार को आशंका है कि प्रियंका को दिल्ली या राजस्थान में किसी इलाके में बेच दिया गया है। पुलिस अब सरगर्मी से आरोपी और पीड़िता की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...