रामगढ़, दिसम्बर 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान में शनिवार को राज्‍यस्तरीय एक दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव उत्तम पासवान ने की, जबकि संचालन आतिश राम और भोला राम ने संयुक्त रूप से संभाला। मुख्य अतिथि अनिल पासवान, कार्यालय अधीक्षक, छावनी परिषद, ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने वॉलीबॉल को स्पर्श कर खेल की शुरुआत कराई। इस राज्‍यस्तरीय टूर्नामेंट में रामगढ़, हजारीबाग, चैनपुर, धनबाद, जमशेदपुर, गोमिया और पोचरा की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में चैनपुर ...