गुमला, मई 29 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर मुख्यालय से दानपुर तक लगभग एक किमी लंबी सड़क बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे पारिस स्कूल और सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल प्रबंधन ने चिंता जताते हुए कहा है कि एक सप्ताह में स्कूल खुलने वाले हैं। ऐसे में यदि सड़क की स्थिति नहीं सुधरी तो बच्चों को आने-जाने में दिक्कत होगी।बरसात के चलते सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि उस पर बाइक,साइकिल चलाना जोखिम भरा हो गया है। कई बार दुर्घटनाएं भी सामने आई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति प...