गुमला, फरवरी 17 -- जारी प्रतिनिधि चैनपुर से जारी तक 10 किमी लंबी सड़क पूरी तरह बन कर तैयार हो चुकी है। वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी। जो अब पूरी हो गई है। करीब 27 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क अब क्षेत्र के व्यापारियों और यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इस मार्ग के बनने से चैनपुर, कुरूमगढ़, कोटामा और घाघरा सहित अन्य क्षेत्रों के व्यापारी जशपुर जिले तक सुगमता से आ जा सकेंगे। पहले इन्हें मांझाटोली होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, लेकिन अब 20-30 किमीर की दूरी कम हो गई है। इस सड़क का निर्माण परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की धर्मपत्नी स्व. बलमदीना एक्का की भी प्रमुख मांग रही थी। हालांकि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं,लेकिन उनकी यह मांग अब पूरी हो गई है। सड़क निर्माण के बावजूद चैनपुर-जारी बॉर्डर के घने जंगलों में र...