गुमला, फरवरी 4 -- चैनपुर। चैनपुर प्रखंड के किरतो टोली व बेंदोरा गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने बेंदोरा के सिमोन एक्का के घर को ध्वस्त कर दिया। जिससे रखे सामान बर्बाद हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर हाथी को गांव से बाहर खदेड़ा। इसके बाद हाथी किरतोटोली गांव में प्रवेश कर गया। यहां उसने रवि उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया। दोनो पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन जंगली हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। लोगों के घरों को ध्वस्त कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...