गुमला, मई 20 -- चैनपुर। चैनपुर प्रखंड में अब हर गुरुवार और जारी प्रखंड में शुक्रवार को बीडीओ के नेतृत्व में ई-जन शिकायत सह जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह पहल उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार की गई है। बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण सीधे अपनी समस्याएं प्रखंड कार्यालय में आकर रख सकेंगे। उन्हें तुरंत समाधान देने का प्रयास किया जाएगा। यह पहल ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं तक बेहतर पहुंच और समस्याओं के शीघ्र निवारण में मदद करेगी। छोटे-बड़े सभी मामलों को इस कार्यक्रम में उठाया जा सकता है। प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र के लोगों को अपने मुद्दों को प्रभावी तरीके से सामने रखने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...