लातेहार, सितम्बर 21 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के ग्राम चैनपुर गांव के मुख्य पथ जाने के रास्ते चैनपुर नदी में बने पुल का अप्रोच भारी बारिश के कारण बहने से टूटने के कगार पर है। अप्रोच के लगातार टूटने से ऑटो सहित सभी छोटी बड़ी और लोड वाहन का आवागमन पूरी तरह से ठप है। सिर्फ मोटरसाइकिल और पैदल चलकर ही गांव जाया जा सकता है। स्कूल सहित कई अन्य कार्य के लिए स्कूली छात्र और पब्लिक एक किलोमीटर दूर जंगसी गांव आकर ऑटो गाड़ी में सवार होकर महुआडांड़ मुख्यालय बाजार व बैंक आ जा रहे है। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर ने बताया कि जिउतिया पर्व के समय आये भारी बारिश से चैनपुर पुल का अप्रोच बहने लगा। जिसे अन्दर से पूरा खोखला कर दिया गया । जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इस लेकर एसडीओ और बीडीओ को बोल कर मरम्मत की मांग की गई है। इधर ग्...