भभुआ, नवम्बर 15 -- (पेज चार) भगवानपुर। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत के बाद अब नवनिर्वाचित विधायक के लिए सबसे बड़ी चुनौती योजनाओं का शिलान्यास किए गए सभी सरकारी योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा कराने की होगी। इसमें मुंडेश्वरी पहाड़ी की सड़क के चौड़ीकरण, भाराखांड़में पुल निर्माण, बहोरनपुर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण, मुंडेश्वरी रोप-वे निर्माण, अधौरा-भगवानपुर सड़क का चौड़ीकरण सहित भगवानपुर प्रखंड की कई योजनाएं हैं। इसके अलावा तेल्हाड़ कुंड ग्लास ब्रिज निर्माण, सोन कोहिरा लिंक नहर परियोजना, करमचट-मोहनियां पाइप लाइन योजना आदि का काम कराना होगा। साथ ही अधौरा में चल रही योजनाओं का काम भी तेजी से कराना होगा। अधौरा में दर्जनों गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं है। उसका निर्माण और बदहाल सड़कों का जीर्णोंद्धार कराना भी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...