भभुआ, सितम्बर 8 -- बोले मंत्री, यूपी-बिहार की सीमा तक आना-जाना होगा आसान आरडब्ल्यूडी की ओर से 2.48 करोड़ से बनाई गई है सड़क (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने सोमवार को दो पथों का उद्घाटन किया। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के चांद प्रखंड में आरडब्ल्यूडी द्वारा 2.48 करोड़ रुपए से निर्मित सड़क का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि अब यूपी-बिहार की सीमा तक आना-जाना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 83 लाख की लागत से हाटा-महदाईच रोड से सिरहीरा तक तथा लगभग 65 लाख रुपए की लागत से राजा बाजार-बिउरी रोड से विरमानपुर तक सड़क का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पांच सड़कों का उद्घाटन किया था। भगवानपुर प्रखंड में किसानों की मांग पर राधाखांड़ के पास पुलिया निर्माण का शिलान्यास किया गया है। चैनपुर विधान...