गुमला, अगस्त 13 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में मंगलवार को एनएसएस के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान 14 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक अमित कुमार व अंजना कुजूर मौजूद थे। अभियान के पहले दिन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को 15अगस्त के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 13 अगस्त को रंगोली और भाषण प्रतियोगिता,जबकि 14 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता और तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। इस तीन दिनी आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करना है। प्र...