गुमला, अगस्त 2 -- चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संत जोन मेरी वियन्नी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजा से हुई। जिसका नेतृत्व चैनपुर पारिस के डीन फादर जेबरियानुस किंडो ने किया। उन्होंने अपने संदेश में ईश्वर की योजना को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को परमवीर अलबर्ट एक्का, संत जोन मेरी वियन्नी और कॉलेज संस्थापक फादर सिप्रियन एक्का जैसे महान लोगों के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कॉलेज परिवार को पर्व की शुभकामनाएं दी और जीवन में कुछ बड़ा करने की अपील की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।पंचायत मुखिया सुश...