गुमला, जून 6 -- चैनपुर प्रतिनिधि । परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल महाविद्यालय, चैनपुर में विश्व पर्यावरण दिवस -2025 पर प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति विषय पर जागरूकता और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा लगाकर किया। छात्रों ने पौधारोपण के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण गंभीर खतरा है और हमें प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनानी होगी। एनएसएस अधिकारी अमित कुमार ने पर्यावरण संरक्षण को निरंतर कर्तव्य बताया। इस कार्यक्रम से कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी और छात्रों को प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

हिं...