गुमला, अगस्त 19 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावक-प्राध्यापक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य और स्वागत गीत से हुई। प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कॉलेज के उद्देश्य और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1975 में इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा का कोई संस्थान नहीं था,लेकिन अब यह कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।सहायक प्राध्यापक अमित कुमार ने नई शिक्षा नीति पर जानकारी दी। पूर्व प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने अभिभावकों की भूमिका, डॉ. पुष्पलता डुंगडुंग ने शिक्षकों की भूमिका और डॉ. अजीता गुलाब मिंज ने छात्रों की भूमिका पर अपने विचार रखे। बैठक के दूसरे सत्र में अभिभावकों और प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से जुड़ी स...