गुमला, अगस्त 27 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के कई विद्यालय जर्जर अवस्था में हैं। जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में छत टपकने से बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों प्रभावित होती है। अब उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर इन विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। मंगलवार को जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा और जेई पवन मिंज ने जनावल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बॉसटोली, नावाटोली राजाडेरा, बिजापाठ, लीगिरपाठ, बेसनापाठ, गाढ़ापाठ तथा छिछवानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भेड़ियापाठ, लोरम्बा, लोरम्बा असुरटोली, बाघलता पाठ, कोरकोटपाठ, महेशपुर और भंडार टोली का निरीक्षण किया। सभी भवन जर्जर पाए गए। मेरी लकड़ा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार इन विद्यालयों का रिपेयरिंग कर उन्हें मॉडल स्कूल क...