पलामू, सितम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। चैनपुर के प्रभारी अंचलाधिकारी (सीओ) अमरदीप बल्होत्रा और थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने शनिवार को संयुक्त रूप से क्षेत्र में बन रहे विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने सभी पूजा समितियों से कहा कि प्रत्येक पंडाल में एक कमेटी का गठन अनिवार्य है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित निर्णय लिया जा सके। निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है। अधिकारियों ने पनेरीबांध और चांदो सहित अन्य पूजा स्थलों का दौरा किया और विस...