गुमला, जनवरी 16 -- चैनपुर। प्रखंड के सिमला बरटोली गांव में शुक्रवार को खेत में काम कर रही एक युवती पर जंगली भालू ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय पुत्री कलिस्ता मिंज जंगल से सटे अपने खेत में झाड़ियों की सफाई कर रही थी। इसी दौरान जंगल से निकले एक भालू ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आईं और वह लहूलुहान हो गई। युवती की चीख-पुकार सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग निकला।परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया। जहां डॉ. प्रभात कुमार ने उसका इलाज किया। चिकित्सक के अनुसार युवती की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर होने पर प्राथमिक उपचार क...