गुमला, मई 13 -- चैनपुर प्रतिनिधि चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़ईकोना गांव में मंगलवार को एक हादसे में 11 वर्षीय छात्र राजकुमार मुंडा की सफी नदी में डूबने से मौत हो गई। वह टोंगो इंग्लिश मीडियम स्कूल का छात्र था। जानकारी के अनुसार राजकुमार मंलवार शाम अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित सफी नदी में नहाने गया था। जहां अचानक गहरे पानी में चला जाने के कारण वह डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चैनपुर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण समय पर इलाज नहीं मिल सका और राजकुमार की जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आ...