भभुआ, जुलाई 28 -- अमांव व खरिगावां के शिव मंदिरों में कांवरियों का पहुंचा जत्था कांवरियों के जत्था में दिव्यांग, बच्चे, वृद्ध, महिलाएं थीं शामिल (पेज चार) चैनपुर, संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को प्रखंड के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कैमूर के शिव मंदिरों में शुमार बाबा दयालनाथ मंदिर में सुबह से ही महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ लगी थी। कांवरियों की भी भीड़ उमड़ रही थी। खरिगावां तालाब स्थित शिव मंदिर में कांवरियों की टोली जयकारा लगाते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंची। वह कांवर को किनारे रख जलपात्र निकाले और बेलपत्र, धतुरा, फूल, तुलसी, शमी, प्रसाद सामग्री लेकर गर्भगृह में पहुंचे। सबसे खास बात यह रही कि इस टोली में दिव्यांग, बच्चे, वृद्ध, महिलाएं भी शामिल थी। शिव नगर के नाम से चर्चित अमांव के बाबा दयाल नाथ के मंदिर में लोगों ने जल...