गुमला, फरवरी 19 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर के लूथरन मैदान में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया। मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चैनपुर एसडीओ पूर्णिया कुमारी,विशिष्ट अतिथि लेखक चंद्रहास चौधरी,जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने पुस्तक मेला में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया,जबकि स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मेला में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसमें स्कूली बच्चे, युवा वर्ग और बुजुर्ग शामिल थे। स्कूली बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित किताबों का अवलोकन किया। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने संबंधित किताबों के स्टॉल से जानकारी ली।...