गुमला, नवम्बर 17 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मालम पंचायत अंतर्गत रातू ग्राम में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास सोमवार को जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया गुंजन मार्था केरकेट्टा और पंचायत समिति सदस्य अनिता एक्का ने संयुक्त रूप से किया। शिलान्यास कार्यक्रम पारंपरिक पूजा-पाठ और रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें बैगा-पाहन भी उपस्थित रहे। शिलान्यास के बाद जनप्रतिनिधियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। जहां उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। निम्न गुणवत्ता सामने आते ही जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने संबंधित कर्मियों को मौके पर ही फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि खराब सामग्री को तुरंत बदला जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नह...