पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड सभागार में महिला वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुरुआत सोमवार को किया गया। प्रमुख सुनिल सिंह और अन्य अतिथियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मास्टर ट्रेनर बिनिता कुमारी एवं सबिता कुमारी ने प्रशिक्षण की शुरुआत की। प्रखंड कोडिनेटर, अमीत चौबे, मनिष मिश्रा, जिला समन्वयक सूरज कुमार, एलएसजी आलोक कुमार, एवं संबंधित पंचायत के मुखिया एव पंचायत सचिव तथा पंचायती राज से नागेंद्र कुमार उपस्थित हुए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तह्त् महिला वार्ड सदस्यों का उन्मुखिकरण का प्रशिक्षण के साथ पंचायत राज विभाग के तहत अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी के साथ क्षेत्र मे काम करने तथा सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वार्ड सदस्यों की भूमिका से अवगत कराया...