गुमला, जनवरी 24 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा में बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। बेन्दोरा बस स्टैंड के समीप आयोजित नागपुरी सांस्कृतिक संध्या में पूरी रात मांदर की थाप और नागपुरी गीतों की धुन पर लोग झूमते नजर आए। कड़ाके की ठंड के बावजूद स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, चैनपुर थाना के एसआई अरविंद कुमार, समाजसेवी हरिहर कुमार सिंह और मुखिया सुशील दीपक मिंज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।मुखिया मिंज ने अपने संबोधन में शिक्षा और संस्कार पर जोर देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि ज्ञान और विवेक का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की...