गुमला, मई 31 -- गुमला। चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव के समीप गुरुवार देर शाम ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पांच को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया, जहां से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स भेजा गया। जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सात लोग चैनपुर से चितरपुर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक नशे में धुत बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। घायलों में जारी थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव की संजना तिर्की, उनकी बहन श्वेता तिर्की और दो माह की बेटी सोनम तिर्की शामिल हैं। वहीं चितरपुर निवासी मेरी कुजूर (60) और दिव्यानी एक्का (40) की हालत गंभीर होने पर रिम्स रेफर किया गया। पुलिस ने बाइक सवार को

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...