गुमला, जून 1 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने राजकुमार उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया। जिससे बेड, बर्तन, कुर्सी, आलू-प्याज समेत अन्य सामान बर्बाद हो गया। परिवार के सदस्य समय रहते बाहर निकल आए,अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।सीताराम भगत ने बताया कि अचानक हाथी उनके घर पर टूट पड़ा। उन्होंने तुरंत परिवार को जगाकर बाहर निकाला, नहीं तो मलबे में दबने का खतरा था। गांव में हाथी के आने की सूचना पर लोग एकत्रित हुए और बम-पटाखो की आवाज से हाथी को भगाया। इसके बाद हाथी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुकमा पहुंचा और स्कूल के ऑफिस के दो खिड़कियां तोड़ डालीं। ऑफिस में रखे पांच बोरी चावल में से दो बोरी हाथी ने खा लीं। साथ ही दो गोदरेज,चार टेबल और तीन कुर्सियां भी...