गुमला, फरवरी 3 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव के बरढोड़हा के पास रविवार शाम करीब पांच बजे दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में चैनपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी 40 वर्षीय राकेश नायक गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरा बाइक चालक सिलफरी गांव निवासी पंकज टोप्पो को हल्की-फुल्की चोट आई है। गंभीर रूप से घायल राकेश नायक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ली है। जानकारी अनुसार पंकज टोप्पो अपने बाइक से चैनपुर की ओर से जा रहा था ,वहीं विपरीत दिशा से आ रहे राजस्व कर्मचारी राकेश नायक की बाइक से सीधी टक्कर हो गई ।जिससे राकेश नायक गंभीर रूप से घायल ...