गुमला, नवम्बर 3 -- चैनपुर प्रखंड के गुलाबगंज नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य पिछले पांच साल से अधूरा पड़ा है। इस कारण आसपास के लगभग 10 गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का काम अधूरा रहने से ग्रामीणों को रोजाना नदी पार करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ती है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य कई बार शुरू हुआ लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया। अब तक आधा पुल ही बन पाया है। संवेदक द्वारा बनाया गया अस्थायी डायवर्सन भी बारिश में बह गया, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों,बीमार मरीजों और बाजार आने-जाने वाले ग्रामीणों को हर दिन बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अभाव में उन्हें छोटे-से-छोटे काम के लिए 10 से 15...