गुमला, नवम्बर 4 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। सरकारी योजनाओं में देरी और प्रशासनिक उदासीनता के बीच चैनपुर प्रखंड के बामदा पंचायत के ओरामार गांव के ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश की है। गांव के पुरुषों और महिलाओं ने सामूहिक एकजुटता और श्रमदान के बल पर लगभग चार किमी लंबी कच्ची सड़क का निर्माण किया। जो अब गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है। लंबे समय से जर्जर सड़क बरसात के मौसम में कीचड़ और पानी से भर जाती थी। स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचना मुश्किल था, वहीं बीमारों को अस्पताल तक ले जाना किसी जंग से कम नहीं होता था। कई बार एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती थी। इन परिस्थितियों से त्रस्त ग्रामीणों ने सरकारी इंतजार छोड़ खुद ही निर्माण की जिम्मेदारी उठाई। सैकड़ों ग्रामीणों ने फावड़ा, बेलचा, और टोकरी लेकर श्रमदान किया। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने ...