भभुआ, सितम्बर 26 -- भाजपा के टिकट पर तीन बार जीतकर मंत्री बने बृजकिशोर बिंद के राजद में शामिल होने से एनडीए की बढ़ सकती है परेशानी बसपा से जीतने के बाद जदयू में शामिल हो गए थे मोहम्मद जमा खान अगर राजद से बृजकिशोर का टिकट पक्का हुआ तो कांग्रेस भी वंचित (सर के ध्यानार्थ सत्ता संग्राम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीतकर तीन बार विधायक और बाद में मंत्री बननेवाले बृजकिशोर बिंद शनिवार को राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। दूरभाष पर शुक्रवार को बृजकिशोर से हुई बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की है। ऐसा क्यों के सवाल को वह टाल गए और कहा कि अभी कुछ साथियों के साथ बैठे हैं बाद में बात करते हैं। कैमूर के राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर राजद बृजकिशोर को टिकट देता है तो एनडीए की परेशानी बढ़ ...