गुमला, दिसम्बर 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मंगलवार को कई युवाओं के लिए सपनों के साकार होने का साक्षी बना। इसी समारोह में गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत प्रेमनगर गांव की कंचन टोप्पो को झारखंड सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पत्र मिला। जिससे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।कंचन टोप्पो के जीवन में वर्ष 2014 एक कठिन मोड़ लेकर आया था, जब उनके पिता स्वर्गीय जेरोम टोप्पो, जो सरकारी शिक्षक थे, का निधन हो गया। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कंचन ने हिम्मत नहीं हारी। उनकी माता जेम्मा टोप्पो ने संघर्ष के दौर में उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया। कंचन ने प्रारंभिक शिक्षा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, चैनपुर से प्राप्त की, जबकि उच्च शिक्षा रांची के सेंट ...