भभुआ, अक्टूबर 30 -- (पेज तीन) भभुआ। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन दो नवंबर को होगा। पहले 29 अक्टूबर को इसकी तिथि निर्धारित की गई थी। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या 22 होने के कारण 250 अतिरिक्त बैलेट यूनिट पटना से प्राप्त हुई है। इस कारण चैनपुर की ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन 29 अक्टूबर के बजाय 2 नवंबर को किया जाएगा। बसपा प्रत्याशी ने बेलांव में किया जनसंपर्क भभुआ। बहुजन समाज पार्टी के भभुआ विस क्षेत्र के प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने गुरुवार को रामपुर प्रखंड की बेलांव पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वह मतदाताओं के घर-घर गए और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह चुनाव से पहले से इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसलिए समस्या...