गुमला, दिसम्बर 16 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र इन दिनों कड़ाके की शीतलहर और ठंडी हवाओं की चपेट में है। तापमान में आई अचानक गिरावट से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है,जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर होने के कारण ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे तक चैनपुर इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही। जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। इससे आवागमन में भारी परेशानी हुई और दुर्घटना की आशंका बनी रही।कड़ाके की ठंड का सीधा असर बाजार पर भी पड़ा है। बाजारों ...