भागलपुर, अक्टूबर 12 -- जोकीहाट(ए.सं.)। महलगांव में बीती रात चोरों ने यहेन्द्र यादव के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी इस घटना में चोरों दरवाजे कुंडी खोलकर घर में रखे सोने वा चांदी का करीब 35 हजार रूपये का जेवरात चुराकर लेते गए। घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामी द्वारा महलगांव थाना में देने की बात बताई। चोरी की बढ़ते घटना को लेकर ग्रामीणों चिंता बढ़ा हुआ है। वहीं लोगों में गुस्से का माहौल है। दरअसल तीन दिन पहले चोरों ने एक साथ सिलसिलेवार सात दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की सामान चुरा ले गया। वहीं हाल ही में चैनपुर हाट में अबु तालिब के किराना दुकान व नदीम अख्तर के किराना के दुकान में चोरों ने हजारों रूपये की सामान की चोरी की थी, जबकि चोरों ने महलगांव हाट पर सुदामा विश्वास के मिठाई के दुकान में करीब दो लाख व दिनेश यादव के दुकान से करीब 80 ...