गुमला, जून 16 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। एसपी हारिस बिन जमां ने रविवार को चैनपुर और कुरुमगढ़ थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसरों की साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,अभिलेखों व फाइलों के रख रखाव की गहन जांच की। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने दोनों थानों के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि थाना परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी दस्तावेजों को अद्यतन एवं व्यवस्थित रूप से रखा जाए। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों और कर्मियों को सतर्क रहने तथा सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, कार्यकुशलता बढ़ाना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...