गुमला, मई 5 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के केवना में आदिम जनजाति परिवारों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आने के बाद रविवार को चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, सीओ दिनेश गुप्ता, डॉ डीएन ठाकुर व कुरुमगढ थाना प्रभारी मुनेश तिवारी के साथ गांव पहुंच मामले की पड़ताल की। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आपसे सौहार्द बनाए रखने की बात कही गई। एसडीओ ने बताया है कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है। जिसे कुछ लोग जादू टोना से जोड़ दिया था । दोनों पक्षों को बैठक कराकर मामला को शांत करा दिया गया है। पीड़ित व आरोपी पक्ष दोनों एक ही परिवार के हैं। मामला डायन बिसाही का नहीं है। इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया ईश्वर खेस बताया कि मामला डायन बिसाही का नहीं है। मामला दो धर्म में बंटने का है। केवना गांव में कोरवा जाति के लोग रहते हैं। चार माह पूर्...