गुमला, अगस्त 9 -- डुमरी। चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड के करनी पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत भवन और कुएं की स्थिति की जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं और पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने स्कूल में शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। ऊंचे स्थल पर स्थित स्कूल में बच्चों के आवागमन के लिए सीढ़ी निर्माण को जरूरी बताते हुए जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान बीपीओ संदीप उरांव, रोजगार सेवक भगवत कुमार, विजय, स्कूल के हेडमास्टर सहित सेविका, सहिया और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...