भभुआ, अप्रैल 29 -- मृतका के बड़े भाई ने अधौरा थाना में दर्ज कराई है एफआईआर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने निकली पुलिस टीम (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की अधेड़ महिला की हत्या मामले में मृतका के बड़े भाई ने आठ लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अधौरा थाने में बंधा गांव निवासी सारोदाग पंचायत के पूर्व सरपंच रामचंद्र यादव द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन में चैनपुरा निवासी मनोज खरवार व चंदा देवी सहित पांच पुरुष व तीन महिलाओं पर अपनी विधवा बहन बंधिया देवी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि उनकी बहन की संपत्ति पर उक्त लोगों की नजर काफी दिनों से थी। बंधिया धीरे-धीरे अपनी जमीन बेचने लगी थी। अब कुछ जमीन व मकान ही बच गया था। आरोपित उसकी जमीन व मकान हड़पने की नीय...